Narendra Modi has occupied the throne of the country with regard to the Gujarat development model. This is the reason why the opposition is in the process of defeating them in their own fortress, after the Panama Papers leak case, paradise papers have come up in front of the whole world, claiming how the rich and powerful people of the whole world To save black money from tax, they put a hiatus. Prime Minister Narendra Modi has reached Chennai on Monday and he will also meet the former Chief Minister DMK Chief M Karunanidhi here.
वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: नरेंद्र मोदी गुजरात विकास मॉडल को लेकर देश की सत्ता के सिंहासन पर काबिज हुए हैं. यही वजह है कि विपक्ष उनके ही दुर्ग में उन्हें मात देने की जुगत में है, पनामा पेपर्स लीक मामले के बाद अब पूरी दुनिया के सामने पैराडाइज पेपर्स सामने आए हैं जिनमें दावा किया गया है कि पूरी दुनिया के अमीर और ताकतवर लोग किस तरह से अपनी काली कमाई को टैक्स से बचाने के लिए ठिकाने लगाते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंच गए हैं और वह यहां पर पूर्व मुख्यमंत्री डीएमके चीफ एम करुणानिधि से भी मुलाकात करेंगे।